Wednesday, October 17, 2012

ज़मीर चाह के भी नहीं जगा सकते.......

केजरीवाल के आरोप चिल्लर .......

गडकरी जी की नज़र में आरोप चिल्लर और रशीद अल्वी जी की निगाह में संगीन.....

जनता है ग़मगीन.....

अरे भाई  बनाना रिपब्लिक के  मैंगो  मैन के चिल्लर आरोपों का ही जवाब दे दीजिये....

ठीक कहा आप ने ज़मीन हडपी नहीं लीज़ पर मिली है....
फिर उन किसानों को क्यों नहीं मिली जो अपनी ज़मीन वापिस मांग  रहे थे ?

खैर ....

एक बात ज़हन में उठती है....

अगर आप पर आरोप लगते हैं तो भाजपा कैसे बदनाम होती है...

गलती तो आप ने की ....

अब बेचारे सीधे सच्चे भाजपाई भी आ गए लपेटे में.....

आखिर पार्टी लाइन के पीछे दुम दबा के जो चलना उन की मजबूरी जो  है....

यदि सच को आइना दिखाने की हिमाकत करते हैं तो अनुशासनहीनता का आरोप सीधे सीधे उन पर लगता है.....

ज़मीर चाह के भी नहीं जगा सकते.......

ये भारत में कैसा सिस्टम है ???

राष्ट्रीय दामाद पर आरोप लगते हैं तो कांग्रेस बचाव में....
कानून मंत्री का पर्दाफाश होता है तो कांग्रेस बचाव की मुद्रा में......

क्या हमारी  राजनैतिक पार्टियाँ पार्टी न हो कर  न हो कर कुछ भ्रष्टाचारियों की जागीर मात्र  बन कर रह गयी है ??

एक बात समझ में नहीं आती की देश भर में बहुत सी co.operatives काम कर रही हैं पर धन वर्षा कुछ पर ही क्यूँ??? 

गडकरी साब के जीवन के मिशन से उन्हें इतना लाभ कैसे अर्जित हो रहा है???

किसान मरते जा रहे हैं और गडकरी जी अमीर होते जा रहे हैं???

ये कैसी co-operative  है ???

जिस के भले के लिए बनी है वो मर रहा है 

और 

जो इस जीवन के मिशन को ले कर चल रहा है वो फल फूल रहा है....

वाह री किस्मत.....

गरीब, अमीर की ज़िन्दगी की मिशन में भी आत्महत्या को मजबूर....

कांग्रेस के  भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता ने ही माहौल बनाया और अब उन्ही भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर भाजपा को नुक्सान पहुंचाने की साज़िश भी हम जनता ही रच रही है ???

दूसरों पर आरोप आरोप और आप पर षड़यंत्र ???

सुषमा जी कहती हैं कि चाह कर भी चार की जगह तीन आरोप ही लगा पाए ???

चलिए तीन का ही स्पष्टीकरण दे दीजिये......

जनता सांस रोके खड़ी है अपने प्रमुख विपक्षी दल द्वारा (उन के अध्यक्ष पर लगाए गए) आरोपों के खंडन का  ....

ये पब्लिक है भैया सब जानती है......

हमाम में सब नंगे हैं......

ये पहचानती है......

3 comments:

  1. आप मोदी जी को कातिल समझते है इसलिए आप ईमानदार है..
    आप बुखारी के तलवे चाटते है इसलिए आप ईमानदार है...
    आपने आन्दोलन से भारत माता की तस्वीर हटाई इसलिए आप ईमानदार है..
    आपने आन्दोलन से वन्दे मातरम् गाने पर नाराजगी जताई इसलिए आप ईमानदार है..
    आपने महाराष्ट्र में कोयली की दलाली में गडकरी का नाम लिया जबकि बीजेपी वहा 10 साल से सत्ता से दूर है और पवार भी नहीं उनके पास मुद्दा दबाने की इसलिए आप ईमानदार है..
    आपने किसी के कार्यालय का घेराव करने की बजाय घर का घेराव किया इसलिए आप ईमानदार है..
    जब जब विपक्ष ने कांग्रेस को घेरा आपने अपनी नौटंकी चालु की इसलिए आप ईमानदार है..
    आप आरक्षण और गैस सब्सिडी मामलो पर चुप रहे इसलिए आप ईमानदार है..
    आप अपने परम मित्र नविन जिंदल के कोयले आवंटन पर खामोश है इसलिए आप ईमानदार है..
    आपके साथीगण अफजल गुरु की सजा माफ़ी की चाहत रखते है इसलिए आप ईमानदार है..
    आपके मित्र कश्मीर को पकिस्तान में विलय करने की मांग करते है इसलिए आप ईमानदार है..
    आपकी लिस्ट के अनुसार प्रधानमंत्री और सोनिया बेकसूर है इसलिए आप ईमानदार है..

    अगर इस जैसे हिन्दुत्व विरोधी आदमी को आप ईमानदार समझते है तो धिक्कार है आपके हिन्दु होने पर ।
    और मुझे फक्र है अपने गद्दार कहलाने पर।

    जय माँ भारती।

    ReplyDelete
  2. Your efforts are really applaud able and praise worthy.

    ReplyDelete
  3. NDTV declared Kezariwal 'Man of Year' in which channel Naveen Jindal has major share, the same donated largest fund to Kezariwal, And Kezariwal never raised single voice against Coal Gate scam in which Jindal is prima facie main accused.And further FDI sponsored and media made politician has succeeded to highlight every minute thing while media ignored major things to highlight. What's true about Kezariwal ?

    ReplyDelete