Thursday, February 26, 2015

उपहार

ईश्वरीय आत्माएं धरती पर विचरण करती हैं ...

अपने स्वरुप से निर्मित इन आत्माओं को ईश्वर द्वारा एक निश्चित समय के लिए एक शरीर दिया जाता है ...

आज व्यक्ति अपने भौतिक स्वरुप को अपना सच मान बैठा है जबकि ये नश्वर भौतिक शरीर हमारा नहीं , उसी सर्वोच्च सत्ता द्वारा कुछ समय के लिए दिया आवरण है , हम तो मात्र आत्मा हैं जिन का कोई भौतिक स्वरुप है ही नहीं ....

इस शरीर के प्रति मोह हम से कई ऐसे कार्य करवाता है जो कि अवांछित होते हैं ....

अगर हर मानव इस शरीर को ईश्वरीय भेंट मान कर उस की निर्लिप्त भाव से देखभाल करे और अपने जाने के समय इस भेंट को दूसरे ज़रूरतमंद मानव हेतु छोड़ जाए तब ही इस ईश्वरीय प्रदत्त देह का सच्चा सही उपयोग होगा ...

मरणोपरांत नेत्रदान के लिए हमारा समाज जागृत हो रहा है परंतु अंगदान के प्रति उदासीनता हमारे कई बीमार साथियों को रोज़ मर मर कर जीने को मजबूर कर रही है ....

हम में से बहुत लोग ये नहीं जानते कि हमारे शरीर के कई अंग हमारी मृत्यु पश्चात भी कई घंटे जीवित रहते हैं और यदि हम इन्हें मृत्यु पश्चात दान देने का संकल्प पत्र भरें तो हम बहुत से लोगों को मौत के मुँह में जाने से रोक सकते हैं ....

हमारे लीवर, किडनी, नेत्र आदि का दान किसी बीमार व्यक्ति के जीवन में रौशनी भर सकता है और उन के परिवार को ख़ुशी दे सकता है ...

ईश्वर ने जो उपहार हमें दिया है उसे हम आगे दे कर इस देने की परम्परा को आगे बढ़ा सकते हैं ...

मुझे गर्व है कि राजस्थान में इस परम्परा को शुरू कर आगे बढ़ाने के काम में मेरी एक मित्र डॉ अनीता हाड़ा सांगवान अपने पूरे जोश से लगी हुई हैं ...

मैं उन के साथ मिलकर इस काम को बढ़ाने में पूरा सहयोग दूंगी ...

क्या आप भी साथ हैं ??

आइये अब दान की एक नयी परिभाषा गढ़ें ...
स्वस्थ जीवन की नयी आशा बनें ...

मंथन

कल के समाचार पत्रों की सुर्खियां थी कि फर्जी अंकतालिका लगा कर चुनाव लड़ा,27 सरपंच बने ,18 पर केस....

चलिए मामले का पटाक्षेप हो गया ...

उन की सदस्यता रद्द हो जायेगी ...

परंतु क्या मुद्दा सिर्फ ये ही है ?

दोबारा चुनाव होंगे ...

जनता के खून पसीने की कमाई के टैक्स के पैसे फिर काम आएंगे ...

कुछ ध्यान देने योग्य बातें हैं कि

1. जिन्होंने फर्जी अंकतालिकाएं बनायीं उन पर कैसे अंकुश लगाया जाएगा कि वे ऐसा दोबारा ना कर सकें ?

2. जिन्होनें उन फर्जी अंकतालिकाओं को जांचा उन पर क्या कार्यवाही होगी जिस से दोबारा जनता के टैक्स का पैसा व्यर्थ जाया ना हो ?

3. जिन्होंने फर्जी अंकतालिकाओं का उपयोग किया उन पर क्या कार्यवाही होगी जिस से वे दोबारा ऐसा ना कर पाएं ...

कायदे सी तो उन को मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जीवन भर के लिए चुनाव लड़ने पर रोक लगा देनी चाहिए ...

चुनाव के पैसों की रिकवरी इन फ़र्ज़ी अंकतालिका वाले सरपंचों और जांचने वाले कर्मचारियों से वसूली जानी चाहिए...

जब तक हम व्यवस्था में जवाबदेही तय कर उन्हें कड़े दंड की व्यवस्था नहीं करेंगे ऐसा ही चलता रहेगा ...

तो अब हक़ से अपने टैक्स के पैसे की सही उपयोग हेतु सावचेत रहिये और दिशा निर्देश तय करिये ...

Thursday, February 19, 2015


" मैं तुफान हूँ, इसलिये मुश्किलों से अंजान हूँ ,

मैं हिम्मत हूँ, सोच हूँ, बुलंद हूँ, बेजोड हूँ मैं ,

हारकर भी जीतने के ज्जबों से भरपूर हूँ मैं ,

कोशिश हूँ, निरंतर हूँ, इसलिये कामयाब हूँ...."

ये पंक्तियाँ अरविन्द जी के साथ साथ देश के उन तमाम आंदोलनकारियों पर लागू होती है जो भ्रष्टाचार मुक्त भारत आंदोलन का हिस्सा बने ...

आज दिल्ली ने इन आंदोलनकारियों पर अपना विश्वास जताया है और अपने जीवन को संवारने की डोर उन के हाथों में सौंप दी है ...