Saturday, October 20, 2012

होड़ का तोड़

होड़ मची हो होड़.......
ये भी ले लो,वो भी ले लो....
बस वोट हमें देना,हमारे घोटाले भूल जाना....
हम ने आप के लिए ये किया ...हम ने आप के लिए वो किया...
सब जनता को मूर्ख मानते हैं...
आखिर हम ने ऐसा अपने आप को दिखाया भी है न...
आखिर 65 सालों में हम ने किस बात पर वोट दिया है??
कभी जाति के नाम पर,कभी जान पहचान के नाम पर तो कभी पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता के नाम पर...
और तो और..पढ़े लिखे मिडिल क्लास बिरादरी ने तो चुनावों से दूरी सी बना रखी है
 मानो ये उन का कर्त्तव्य नहीं हक है जिसे लें न लें उन की मर्ज़ी...
खैर ऐसा करना उन की मजबूरी रही है...
वोट किस को दें??
उन की बुद्धिमत्ता पूर्ण नज़रों में जब कोई प्रत्याशी लायक नहीं था तो वोट न करना ही एक रास्ता नज़र आता था...
ताकि
वे अपने ज़मीर पे कोई बोझा न रखें कि उन्होंने गलत प्रत्याशी का चयन किया है....
पर अब समीकरण बदल रहे हैं...
अब अच्छे प्रत्याशी ज़रूर उतारे जायेंगे.....
और 
यदि आप की निगाह में कोई भी सही प्रत्याशी नहीं है तो एक विकल्प और भी है सब के सामने 
अपना वोट रजिस्टर ज़रूर कराएं और न दें...
ये हमारी ओर से राजनीतिक पार्टियों को आईना दिखाना होगा कि हम उन के गलत प्रत्याशियों का अपने जन प्रतिनिधियों के तौर पे चयन हरगिज़ न करेंगे....
हमारा यह विरोध भी जन जागृति की एक नयी लहर पैदा करेगा ....
बस ज़रुरत है हमारे जागने की.....
इसी कड़ी में अब सम्पूर्ण प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र वोटर लिस्ट अवलोकन हेतु उपलब्ध करवाई जायेगी....
जागरूक मतदाता बनें और इस का अवलोकन कर अपना नाम नहीं होने की स्थिति में जुडवाने हेतु कार्यवाही जरूर  करें....
अब देश की जनता को ही आगे आकर इस भ्रष्ट व्यवस्था को बदलना है...
हम अपने स्तर पर जितना कर पायें ज़रूर करें ....
भारत माता आप की ओर टकटकी लगा कर देख रही है
उसे अपने सपूतों पर विश्वास है......
बस हमें छोटे छोटे कदम ले कर अपनी भारत माता के विश्वास पर खरे उतरना है.....
जय हिन्द !

No comments:

Post a Comment