Wednesday, May 6, 2020

Welfare State और कोरोना संक्रमण

मैं शुरू से कहती आयी हूँ कि सरकारें welfare state होती हैं। उन का कर्तव्य है नागरिक हित में कार्य करना।
विगत राजनीति ने सरकारों को पथभ्रष्ट कर दिया है और हम सब आरोप प्रत्यारोप में उलझ कर रह गए हैं। 
कोई भी सरकार बिना राजस्व के कार्य नहीं कर सकती।
क्या इस से कोई इनकार कर सकता है
नहीं ना ...
फिर आपदा काल में राजस्व के लिए लिए जा रहे steps पर राजनीति नहीं दूरदर्शिता चाहिए , हम नागरिकों को सरकार की निहित भावना समझनी होगी।  
दिल्ली सरकार का example लेते हैं
शराब पेट्रोल डीज़ल पर कर बढ़ाया गया ...
एक आम दृष्टि से देखें तो विरोध के स्वर उठना शुरू होने चाहिए थे ... आपदाकाल में जब कमाई के साधन नहीं हैं तब ये टैक्स
अब कोरोना संक्रमण काल में welfare state के नज़रिए से देखते हैं  ...
सरकार को अपने नागरिकों की रक्षा करनी है , उन के भोजन का ध्यान रखना है , उन के स्वास्थ्य पर दृष्टि रखनी है और ये सब कार्य बिना राजस्व के सम्भव नहीं  
अब आवाज़ उठेगी कि उपरोक्त दो पर टैक्स बढ़ोतरी क्यूँ
कोरोना संक्रमण काल में हम सब का ये फ़र्ज़ बनता है कि जीवनयापन अति साधारण रूप से किया जाए। हमारे जीवन में अब कुछ समय तक विलास की वस्तु का कोई  स्थान नहीं है - सो दिल्ली सरकार ने नागरिकों तक भोजन स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने के लिए राजस्व प्राप्ति हेतु शराब की दुकानें तो खोलीं पर टैक्स बढ़ा दिया ...
इस संक्रमण काल में home bound रहना आवश्यक है , हम नागरिक बाहर निकलना बंद नही कर रहे सो घूमने के साधन के काम में आने वाले पेट्रोल डीज़ल पर अतिरिक्त कर लगा दिया...
अब कुछ लोग कहेंगे कि ये तो मध्यम निम्न वर्ग पर ही चोट है , अमीर को क्या फ़र्क़ पड़ेगा ? तो साथियों वो अमीर वर्ग ही तो indirectly आप ही के लिए राजस्व दे रहा है ... और कड़वा सच भी सुनना चाहते हैं तो सुनिए - अमीर वर्ग तो social distancing के लिए संजीदा है - मध्यम निम्न वर्ग में ही ये संक्रमण फैल रहा है क्यूँकि संजीदा हम ही तो नहीं हैं ...
बस देशहित में कार्य कर रही हैं आज की सभी सरकारें
उन सब का साथ दीजिए
ज़िंदगी रही तो राजनीति भी कर लेना ...  

Saturday, May 2, 2020

कोरोना के बाद व् कोरोना के साथ जीवन की सकारात्मकता

आज भी जब shelter  homes में जाती हूँ , लोगों से मिलती हूँ तो उन में एक व्यग्रता है , भविष्य के प्रति एक नकारात्मक आशंका है और एक डर है ...
आइए इस पर ही बात करते हैं ... 
भविष्य - भविष्य तो काल के गर्भ में है ना , पहले वर्तमान अपने जीवन के बारे में तो सोचिए - जीवन ही ना रहे तो क्या व्यवसाय
जीवन में अब अनेक नियमों का पालन करना ही होगा - पहले मस्तिष्क में इस बात से समझौता कीजिए ... 
मन मस्तिष्क को सकारात्मकता की ओर मोड़िए - अपने आप को जीवन जीने की कला सीखने पर केंद्रित कीजिए ... 
रोज़ ध्यान कीजिए - हृदय में सकारात्मकता का संचार कीजिए ... जब भविष्य के तनाव को दूर करेंगे तभी वर्तमान में जीना आएगा ...
जब वर्तमान में जीना सीखेंगे तो नियम पालन उस का एक अभिन्न अंग बन जाएगा ... 
आप अपने आप स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ा चुकेंगे ...
कोरोना वाइरस के सकारात्मक पक्ष को देखने की कोशिश कीजिए
परिजनों का साथ मिला - जिसे आप जीवन की आपा धापी में खो चुके थे ...
ध्यान , योग अन्य exercise के लिए समय मिला है , सो ये कहा जा सकता है कि शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य का वरदान लाया है कोरोना वाइरस संक्रमण का डर ... 
बच्चों को उन्मुक्त घर का वातावरण मिल रहा है , गृहणियों को सुबह की मारा मारी से मुक्ति
सोचिए क्या ये सब आज के समय में मुमकिन था
दोनों हाथों में क़ैद कर लीजिए इन लम्हों को और इन की positivities को enjoy कीजिए ...
अक्सर बाहर का खाना खा कर हम सब जानते बूझते अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो गए थे , कोरोना ने हमें घर के खाने की नियामत दिलाई ... 
अब बात करते हैं पैसों की
बहुत परेशान हैं लोग
आशंका है व्यवसाय ख़त्म होने की
ना इसे भी सकारात्मक लीजिए ... 
नए सिरे से शुरू करेंगे अपने काम को ...
पुराने समय से आगे बढ़िए - अब comparison कर के मस्तिष्क में तनाव का संचार मत कीजिए ... 
हर दिन नया दिन है - ये हमारा नया मंत्र होना चाहिए ...
बाज़ार खुलेंगे , व्यवसाय भी होगा ...
भूतकाल नहीं वर्तमानकाल से व्यावसायिक गतिविधियों का आँकलन हमारा मूलमंत्र होना चाहिए ...
आज इतना कमाया , कल फिर कमाएँगे इस पर ध्यान केंद्रित कीजिए
यदि सोच रहेगी कि करोड़ों का कारोबार था करोड़ पर गया तो depression से मुक्त ना हो पाएँगे ...
सकारात्मक कदम ही हमें जिताएँगे ... 
एक एक पग बढ़ाइए और मंज़िल की ओर अग्रसर रहिए - मंज़िल ज़रूर मिलेगी 😊