(बहुत से लोगों से विचार विमर्श चल रहा है और अभी कमोबेश ये स्वरुप सामने आया है)
हर एक के मन में कई विचार और कई प्रश्न हैं.....
नयी पार्टी के बारे में और उस के दृष्टिकोण के बारे में....
सब से पहले-पार्टी का गठन सत्ता हासिल करने हेतु न हो कर सत्ता के केन्द्रों को ध्वस्त कर सत्ता जनता के हाथों में सौंपने के लिए हुआ है.....
1. सीधे जनता का राज होगा-यानी कि किसी भी इलाके में सरकारी पैसा जनता कि मर्ज़ी से खर्च होगा और सदन में लिए जाने वाले हर अहम् फैसले(कानून और नीतियाँ बनाने में) में जनता की भागीदारी होगी|
2. भ्रष्टाचार दूर करना - जन लोकपाल/जन लोकायुक्त के द्वारा समयबद्ध भ्रष्टाचार की जांच और दोषियों को छः महीने में जेल |
भ्रष्टाचारी की संपत्ति ज़ब्त और नौकरी से बर्खास्त....
तय समय सीमा में हर सरकारी काम और न होने पर दोषी अफसर की तनख्वाह से पीड़ित जनता को पेनल्टी |
3. महंगाई - बड़ी कंपनियों की सरकार के साथ सांठ-गाँठ ख़त्म की जायेगी.
जैसे....बड़ी कंपनियों को 13 लाख करोड़ रुपयों की छूट और आम जनता पर 2 लाख करोड़ रुपयों का टैक्स....यदि आम जनता पर ये टैक्स माफ़ हो जाए तो पेट्रोल 50 रूपये लिटर और डीज़ल 40 रूपये लिटर हो सकता है और साथ ही गैस सिलेंडर 350 रूपये के हिसाब से लोग जितने मर्ज़ी सिलेंडर ले सकते हैं.
इन दामों में कमी के साथ ही अन्य वस्तुओं पर महंगाई अपने आप ही कम हो जायेगी..
राजस्थान के 1250 वर्ग किलोमीटर के तेल के कुएं विदेशी कंपनियों से वापस ले इस का लाभ सीधे जनता को दिया जाए तो तेल और गैस की कीमतें और कम की जा सकती हैं...(विदेशी कम्पनियाँ 3 डॉलर प्रति बैरल से तेल निकाल 100 डॉलर प्रति बैरल बेचती हैं....)
बिजली -पानी को निजीकरण/विदेशी कंपनियों को दिए जाने के कारण दामों की वृद्धि को रोकना है...
सरकारी सट्टेबाजी (दाल,चावल गेंहू आदि )को बंद करना है....
4. भूमि अधिग्रहण -
भूमि अधिग्रहण स्थानीय जनता की मर्ज़ी के बिना न हो ऐसा सुनिश्चित किया जाएगा....
5. सबको अच्छी शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य सेवायें -
सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को विश्वस्तरीय बनाना है और यदि ये ठीक से काम नहीं करते तो उन पर सीधे स्थानीय जनता का नियंत्रण होगा.
6. राइट तो रिजेक्ट -
उम्मेदवार पसंद न होने पर कोई विकल्प न होने की स्थिति में हमें किसी न किसी को वोते देना पड़ता है...अब नापसन्दी का एक बटन लगाया जाएगा...यदि इस बटन को बहुमत मिलता है तो चुनाव रद्द किये जायेंगे और एक महीने में दोबारा चुनाव किये जायेंगे और नकारे गए उम्मेदवार दुसरे चुनावों में खड़े नहीं हो पायेंगे...
7. राइट तो रिकॉल -
चुने जाने के बाद कई प्रतिनिधि जनता की आवाज़ नहीं सुनते ऐसे जनप्रतिनिधियों की शिकायत चुनाव आयोग में कर के उन्हें हटाया जा सकेगा और नए चुनाव करवा सकेंगे.
8. किसानों को फसलों के उचित दाम -
स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट (सारी लागत निकालने के बाद किसान को कम से कम 50 % मुनाफा मिलना चाहिए)को लागू करना.
किसानों के मुद्दों और फसल के दाम तय करने वाली समितियों में किसानों की बहुतायात होनी चाहिए ताकि उनकी आवाज़ सुनी जा सके.
9. युवाओं को आह्वान-
लड़ो पढ़ाई करने को,पढो समाज बदलने को : देश के नेताओं ने कॉलेज के नाम पे दुकानें खोल रखी हैं |युवा चक्कर में फंसे हैं.डिग्री खरीदने के बाद नौकरी की मशक्कत ,जिस के लिए रिश्वत |
देश और समाज के बारे में सोचने का समय ही नहीं मिलता.
युवाओं के सामने बड़ी चुनौती - शिक्षा की इन दुकानों के खिलाफ ,नौकरियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन के लिए तैयारी करनी होगी .....
यह क्रान्ति युवाओं की सीधी भागीदारी के बिना संभव नहीं होगी.....
अगर पार्टी के उम्मेदवार जीतने के बाद भ्रष्ट हो जाएँ तो......
भ्रष्ट और घमंडी नेताओं निकालने और सज़ा दिलवाने की चाबी जनता के हाथ में दी जायेगी.....
भ्रष्ट लोगों को छ : महीने में जेल - जीतने के बाद जन लोकपाल कानून 10 दिनों में पारित किया जाएगा|भ्रष्ट नेता ,चाहे वो हमारी पार्टी का हो या अन्य पार्टी का ,उस के खिलाफ जनता लोकपाल में शिकायत कर सकेगी|भ्रष्ट नेता को छ : महीने में जेल होगी.....
जीतने पर राइट तो रिकॉल कानून पारित किया जाएगा - जनता के मर्ज़ी के मुताबिक़ काम न करने पर जनता चुनाव आयोग में आवेदन करके निर्वाचित जन प्रतिनिधि को हटा सकेगी....
जनता की ये पार्टी दूसरी पार्टियों से अलग कैसे होगी -
1. जीतने के पश्चात कोई जनप्रतिनिधि लाल बत्ती की गाडी नहीं लेगा |
2. जनप्रतिनिधि कोई सुरक्षा नहीं लेगा....
3. जनप्रतिनिधि को कोई बड़े बंगले नहीं मिलेंगे....
4. टिकट का वितरण रुपयों से न होगा....जनता से पूछ कर टिकट दिया जाएगा |
5. अपराधियों या भ्रष्टाचारियों को टिकट नहीं |
6. पार्टी के पदाधिकारियों पर सख्त अचार संहिता लागू होगी....
आंतरिक स्वतंत्र लोकपाल (दो रिटायर्ड जज ) द्वारा सभी पदाधिकारी जांच के दायरे में रहेंगे...
जनता सबूत के साथ किसी भी जज को शिकायत कर सकती है|
7. पार्टी को जो भी चंदा मिलेगा वह तुरंत वेब साईट पर डाला जाएगा...
सारे खर्चों का ब्यौरा भी वेब साईट पर डाला जाएगा....
8. किसी भी परिवार के दो सदस्यों को चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया जाएगा.
No comments:
Post a Comment