Saturday, January 24, 2015

घुटन

ज़िन्दगी धीमी मंथर गति से चली जा रही थी ...

घर में सिमटी ज़िन्दगी से कोई गिला तो ना था , अलबत्ता अपने आप में सिमटी ज़रूर थी ...

कभी कुछ ना कर पाने का ग़म सालता ज़रूर था पर वो दिल के सुदूर कोने तक में सीमित था ....

परेशान नहीं करता था ....

एक ठिठकी सी ज़िन्दगी ...

अपने आप में सम्पूर्णता का बोध कराती ,

शायद वो एक अधूरी ज़िन्दगी थी

या

पूर्णता का पुट लिए अपूर्ण थी ??

अभी भी असमंजस में ही हूँ ....

यकायक आंदोलन की प्रविष्ठी हुई और जीवन को पूर्णता का एहसास या दिशाबोध होने सा लगा ....

अपने आप को पाया मैंने ...

अब जब मुड़ कर देखती हूँ तो यकायक एक सवाल कौंधता है -

अपने आप को पाया

या

अपने आप को खोया मैंने ?

शायद अपने आप को पा कर खोया मैंने ....

सोच रही थी कि आंदोलन की प्रहरी बनी थी मैं

परंतु

भूतकाल में झांकती हूँ तो पाती हूँ कि खिलोना मात्र थी मैं ..

नियति के हाथों या लोगों के हाथों ?

विश्लेषण करने में अभी असमर्थ पा रही हूँ अपने आप को ...

कुछ बादल मंडरा रहे हैं और निष्पक्ष विश्लेषण में रुकावट हैं ...

अभी संवेदनाओं के वशीभूत असमंजस में हूँ ...

अभी इस पोस्ट को सिर्फ emotional outburst रहने देते हैं  ...

तार्किक चीरफाड़ मन काबू में होने पर ....

11 comments:

  1. Must of the people are having the same feeling. Beautiful craft of emotions Keerti ji. Kudos.

    ReplyDelete
  2. All were unnamed participants of a planed script by a few

    ReplyDelete
  3. जब हम अपने आप को किसी के हाथों सौंप कर अपेक्षा के साथ काम करते हैं तो ऐसा ही प्रतीत होता है। इसके लिए सर्वप्रथम अपने आपको, फिर समीप के वातावरण को, और फिर सुदूर माहौल को समझना और स्वीकार करना ही सही दिशा देता है और मन को शांति।

    ReplyDelete
  4. जब हम अपने आप को किसी के हाथों सौंप कर अपेक्षा के साथ काम करते हैं तो ऐसा ही प्रतीत होता है। इसके लिए सर्वप्रथम अपने आपको, फिर समीप के वातावरण को, और फिर सुदूर माहौल को समझना और स्वीकार करना ही सही दिशा देता है और मन को शांति।

    ReplyDelete
  5. खिलोनो की दुनिया से आप बाहर आकर हकीकत को जन गयीं, ख़ुशी हुई दीदी.
    कीर्ति जी के ब्लॉग अब आप http://www.indianewstv.in/blog.php पर भी पढ़ सकते हैं

    ReplyDelete
  6. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  7. बहुत ही शानदार ! साथ ही Inspirational भी..
    "अलबत्ता अपने आप में सिमटी ज़रूर थी....." - जी हाँ, मगर अब "आन्दोलन, क्रान्ति और एक नयी सोच" के बाद, आप "अपने आप" से बहुत ऊपर उठ चुकी हैं..
    Emotional Outburst या यतार्थ की ख़ोज ?? कह पाना कठिन है।
    आप की यात्रा को देखकर, यदि मैं अपने शब्दों में कुछ लिखता, तो कुछ इस तरह होता -
    "बहुत कुछ खोया, बहुत कुछ पाया ।
    इस यात्रा में मैं अपने आप को खोज पाया।"

    ReplyDelete
  8. जीवन में कभी कुछ गलत नहीं होता....
    प्रतिपल में जिया हर पल अनुभव का मोती होता है.... सो पाना ही होता है...कभी कुछ नहीं खोता...

    ReplyDelete