Saturday, January 31, 2015

अजमेर - बदहाल यातायात

अजमेर का नासूर उस की यातायात और पार्किंग व्यवस्था ....

अजमेर की इस बदहाल व्यवस्था के लिए निस्संदेह प्रशासन एवम् नागरिक ज़िम्मेदार हैं परंतु प्रशासन का दोष अधिक है क्योंकि जब तक वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग की जगह उपलब्ध नहीं करवाई जायेगी तब तक अजमेर स्मार्ट सिटी की ओर कदम कैसे बढ़ा पायेगा ...

अजमेर के कचहरी रोड , अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, आगरा गेट आदि इस दुर्व्यवस्था के ज्वलंत उदाहरण हैं ...

अजमेर को रिंग रोड की आवश्यकता है जिस से हर बार काम ना होने पर सिटी के ट्रैफिक को avoid किया जा सके ....

साथ ही नए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध करवा कर रोज़ रोज़ के ट्रैफिक जाम से निजात पायी जा सकती है ....

अजमेर की पब्लिक बसों हेतु divider के स्थान पर दोनों तरफ के ट्रैफिक के बीच अलग से 2 lane रोड बनायी जा सकती है जिस से उतार कर नागरिक पैदल ओवर bridge से पैदल पथ तक पहुँच सके , इस से नगरीय परिवहन वाहनों के बीच में रुक कर यातायात में व्यावधान उत्पन्न करने से निजात मिलेगी ....

रोड के दोनों तरफ पैदल पथ को सख्ती से अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए और इस के लिए स्थानीय नागरिक समितियों का गठन कर उन पर ये ज़िम्मेदारी डाली जाए ....

साथ ही पैदल पथ पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों या residential houses के सामने सघनता से वृक्षारोपण कर उन को ही साज संभाल की ज़िम्मेदारी दी जाए ...

हमें स्मार्ट सिटी अजमेर को ग्रीन सिटी भी बनाना है ....

नव व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बिना पार्किंग व्यवस्था के निर्माण की अनुमति नहीं की जाए और इस पर सख्ती से पालना करते हुए प्रतिष्ठान मालिक और अफसरों को उत्तरदायी ठहराते हुए सख्त कार्यवाही की जाए ...

आम नागरिक को भी सावचेत रहते हुए स्थानीय नागरिक सतर्कता समिति के माध्यम से नव निर्माण पर पैनी निगाह रखनी चाहिए और हर हाल में हर व्यावसायिक निर्माण में पार्किंग व्यवस्था हो ऐसा सुनिश्चित करना चाहिए ...

बिना प्रशासन और नागरिक तालमेल के अजमेर स्मार्ट सिटी के स्वप्न का साकार हो कर स्मार्ट सिटी रह पाना नामुमकिन होगा ....

No comments:

Post a Comment