Monday, March 5, 2012

सरकारी पैसे पर जनता का नियंत्रण -

आईये आज बात करते हैं हमारे अपने टैक्स मनी की |
हम सरकार को टैक्स देते हैं और इस उम्मीद मैं बैठे रहते हैं कि अब समाजोपयोगी कार्यों में इस का उपयोग  होगा |

१) दिल्ली में कॉमनवेल्थ खेल के नाम पर ७० हज़ार करोड़ रूपये फूंके गए |अच्छे खासे फुटपाथ व् सड़कों को तोड़ कर दोबारा बनाया गया |

२) दिल्ली नगर निगम के पास सफाई कर्मियों व् ठेकेदारों को देने को पैसे नहीं हैं पर नगर निगम कि छत के ऊपर हेलीपैड बनाया जा रहा है ताकि नेताओं के हेलीकॉप्टर वहां उतर सकें |
३) बस्तियों के सौन्दर्यकरण पर पैसे खर्चे जाते हैं परन्तु स्कूल भवन न होने पर फंड डायवर्ट नहीं हो सकता,सीवर सिस्टम न होने पर फंड डायवर्ट नहीं हो सकता | चाहे बस्ती में लोगों के लिए  पीने के पानी की व्यवस्था न हो परन्तु यदि सौन्दर्यकरण के अंतर्गत फव्वारे लगवाना कमेटी ने पास किया है तो फव्वारे ही लगेंगे चाहे पानी की कमी के चलते वे एक दिन भी न चलें |
जब हम अपनी समस्याएं ले कर जाते हैं तो अफसर फंड की कमी की दुहाई देते हैं |
ज़ाहिर है सरकार के पास पैसा तो है पर वह गलत कामों में उस का इस्तेमाल कर रही है, ऐसी चीज़ों पर इस्तेमाल किया जा रहा है जिस की हमें ज़रुरत ही नहीं |

हमें ज़रुरत है मोहल्ला सभाओं की,वार्ड सभाओं की,ताकि हम अपने जनप्रतिनिधियों और स्थानीय अफसरों के साथ मिल कर उस फंड का अपने ज़रुरत के मुताबिक इस्तेमाल करवा सकें |

हमें ज़रुरत है व्यवस्था परिवर्तन की जहाँ हम एक जागरूक नागरिक का फ़र्ज़ निभाते हुए सरकारी फंड का सही उपयोग करा सकें |
हमें ज़रुरत है अपने कर्तव्यों का पालन करने की जिस से हम अपने अधिकार पा सकें |

आइये हम सब जागरूक होने की दिशा में पहला कदम बढायें और स्थानीय चर्चा समूह के मेम्बर बनें -

 अपनी बात आगे तक पहुंचाएं व् उन की बात सुनें व् जानें -
गाँधी जी के स्वराज की कल्पना को साकार करें |

2 comments:

  1. ०६ / ०३ / २०१२. " टिपण्णी क्रमांक -१ "
    आदरणीय कीर्ति पाठक "दीदी"
    ' सरकारी पैसे पर जनता का नियंत्रण ' आपके विचार स्तुत्य है,"बधाई।" कृपया अभिवादन स्वीकार करें।
    "दीदी" इसी सन्दर्भ में मेरी ओर से किये गए प्रयास निम्न है, भविष्य में संयुक्त प्रयास अपेक्षित और निवेदित है।
    "जनता के करोडो रुपये हमेशा विभिन्न टैक्सों के अलावा दान राशियों के रूप में सरकार और समाज के विभिन्न क्षेत्रों या समूहों को मिलते रहते है। दान-दाताओं को लाभ प्रदान करते हुवे, इस पैसे का १००% भ्रष्टाचारमुक्त उपयोग क्षेत्रीय विकास कार्यों में करनें की पद्धति का नाम " जनधन क्षेत्र-समृद्धि योजना " है।
    मा. प्रधानमंत्री एवं महाराष्ट्र के मा. मुख्यमंत्री के साथ-साथ श्री राहुल गांधी को भी यह योजना ९ माह पूर्व ई-माध्यमों से अवगत की गई थी। उक्त महानुभावों के कार्यालयों से " नगण्य प्रगति और अत्यंत धीमी गति " के प्रभाव को देखकर दिनांक ०४ / ०३ / २०१२ को मा. प्रधानमंत्री को ट्विटर व ई-मेल द्वारा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को ई-मेल द्वारा पुनर्निवेदन किया है,वास्तव में ७ संक्षिप्त संदेशों के ट्विट्स है।(कुल आठ ट्विट्स भेजे है)कृपया भेजे गए ई-मेल की प्रतिलिपि " टिपण्णी क्रमांक -२ में पढ़ें."

    ReplyDelete
  2. ०६ / ०३ / २०१२. " टिपण्णी क्रमांक - २ "

    ' सरकारी पैसे पर जनता का नियंत्रण '
    Chandrakant Vajpeyi
    " जनधन क्षेत्र-समृद्धि योजना." महाराष्ट्रात पायलट प्रोजेक्ट क्रियान्वयन.
    Chandrakant Vajpeyi Sun, Mar 4, 2012 at 12:43 PM
    To: manmohan@sansad.nic.in, chiefminister@maharashtra.gov.in
    Cc: collector_aurangabad@maharashtra.gov.in
    ०४ / ०३ / २०१२.

    प्रतिष्ठेत,
    आदरणीय पृथ्वीराज चव्हाण साहेब,
    मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र शासन.
    chiefminister@maharashtra.gov.in,

    विषय:- " जनधन क्षेत्र-समृद्धि योजना." महाराष्ट्रात पायलट प्रोजेक्ट क्रियान्वयन.

    सन्दर्भ:-[१]वरिल ई-मेल आयडी वर मेल दि.२६ जून २०११, [२]स्मरण पत्र मेल जुलाई२०११.
    [३] कलेक्टर औरंगाबाद कार्यालयाच्या माध्यमातून वरिल ई-मेल प्रति प्रेषणासाठी
    जमा. [४] फेसबुक / सोशल वेब साइट्स ईत्यादी द्वारे ध्यानाकर्षण.

    मान्यवर,
    वरिल विषय योग्य आणि जलद गतिनें राबविणे या साठी आपणास वरिल संदर्भाच्या माध्यामातून विनंती केली होती, पण उत्तर मिळाले नाही. या विषयी नुकतेच पन्तप्रधान कार्यालयास ट्विटर वर जे ७संक्षिप्त सन्देश [ एकंदर ८ सन्देश ] पाठविले आहेत, ते खालील प्रमाणें आहेत | कृपाकरून याची नोंद घेवून राज्याच्या हितासाठी लवकरात लवकर " जनधन क्षेत्र-समृद्धि योजना." ह़ा प्रकल्प महाराष्ट्रात पायलट प्रोजेक्ट म्हणून क्रियान्वित केला जावा |
    धन्यवाद. .......... चंद्रकांत वाजपेयी [जेष्ठ नाग. व सामा.कार्यकर्ता] औ.बाद.
    ई-मेल:-- chandrakantvjp @gmail.com मोबा. +९७३०५००५०६. ट्विट्स खालील प्रमाणें आहेत :--
    Tweets
    [1] 9hCHANDRAKANT VAJPEYI ‏ @chandrakantvjp
    Reply Delete Favorite · Open
    @PMOIndia "जनधन क्षेत्र-समृद्धि योजना" की जानकारी मराठी भाषामें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पायलट प्रोजेक्ट संचालन के लिए भेजी जा चुकी है।
    [2] 10hCHANDRAKANT VAJPEYI ‏ @chandrakantvjp
    Reply Delete Favorite · Open
    @PMOIndia मेरा आग्रह व मांग है कि क्षेत्रीय विकास के लिए " जनधन क्षेत्र-समृद्धि योजना " का पायलट प्रोजेक्ट, महाराष्ट्र में संचालित करें ।
    [3] 10hCHANDRAKANT VAJPEYI ‏ @chandrakantvjp
    Reply Delete Favorite · Open
    @PMOIndia "जनधन क्षेत्र-समृद्धि योजना" पूरी तरह भ्रष्टाचारमुक्त है। इसे जनता, NGO व स्थानीय शासन बंधनकारी नियमान्तर्गत संचालित कर सकेंगे।
    [4] 10hCHANDRAKANT VAJPEYI ‏ @chandrakantvjp
    Reply Delete Favorite · Open
    @PMOIndiaसरकार वर्त्तमान खर्च बढाए बिना, जनता द्वारा दान दिए पैसोंसे स्थानीय विकास "जनधन क्षेत्र-समृद्धि योजना" से करेगी। लोग खूब दान देंगे।
    [5] 10hCHANDRAKANT VAJPEYI ‏ @chandrakantvjp
    Reply Delete Favorite · Open
    @PMOIndia "जनधन क्षेत्र-समृद्धि योजना" निवेदन पिछले नौ माह से लंबित है, कृपया विस्तृत चर्चा / विवरण प्राप्ति के लिए प्रतिनिधि / समय देवें।
    [6] 10hCHANDRAKANT VAJPEYI ‏ @chandrakantvjp
    Reply Delete Favorite · Open
    @PMOIndia "जनधन क्षेत्र-समृद्धि योजना" में कुल प्राप्त दान के ३०% भाग से हर वार्ड या ग्राम का भ्रष्टाचारमुक्त विकास सुनिश्चित है।
    [7] 10hCHANDRAKANT VAJPEYI ‏ @chandrakantvjp
    Reply Delete Favorite · Open
    @PMOIndia "जनधन क्षेत्र-समृद्धि योजना" में कुल प्राप्त दान के ३०% भाग से हर वार्ड या ग्राम का भ्रष्टाचारमुक्त विकास सुनिश्चित है।
    [8] 10hCHANDRAKANT VAJPEYI ‏ @chandrakantvjp
    Reply Delete Favorite · Open
    @PMOIndiaजनता की सभी दानराशियों का १००% भ्रष्टाचार मुक्त उपयोग करनें की विधि है"जनधन क्षेत्र-समृद्धि योजना" संचालन में कितनी प्रतीक्षा करें?

    ReplyDelete