Monday, May 11, 2015

लूट मची है लूट

स्मार्ट सिटी बनने की ओर अजमेर ने बहुत ख़ुशी ख़ुशी एक कदम बढ़ाया ...

टेम्पो यूनियन , ऑटो यूनियन और सिटी बस यूनियन ने विरोध किया परंतु विरोध ठन्डे बस्ते में पहुँच गया ...

इस पर चर्चा अगली बार ...

हाँ तो स्मार्ट सिटी बनने चले अजमेर की टैक्सी सर्विसेज की बात करते हैं ...

सब से पहले आई Ola टैक्सी सर्विस ...

अजमेरवासियों ने खुले दिल से स्वागत किया परंतु कुछ ही दिनों में इस का बुकिंग सिस्टम धोखा दे गया ...

अब मुद्दे पर आते हैं -

बात करते हैं Taxi for Sure कंपनी की ....

अभी तक ये कंपनी पहले चार किलोमीटर पर 49 ₹ ले रही थी और फिर हर किलोमीटर पर और साथ ही यदि ग्राहक रुकता है तो वेटिंग चार्जेज भी ....

बिलकुल सही ...

परंतु

आज शाम को जब टैक्सी बुक कराने के लिए फोन किया तो ज्ञात हुआ कि हर किलोमीटर पर charge करने के साथ ही साथ अब कंपनी route time पर भी चार्ज करेगी
यानि कि ग्राहक हर किलोमीटर की सवारी का तो पैसा देगा ही साथ ही उसी दूरी को तय करने में जितना समय लगता है उसे हर मिनट का भी किराया देना होगा ...

आज के इस जागरूक समय में ये बात गले नहीं उतरी कि distance covered के साथ ही साथ हम समय के भी पैसे दें ...

कल्पना करें कि अजमेर में दरगाह ज़ियारत के लिए कोई शासन प्रमुख आता है और आप Taxi for Sure की गाडी में जा रहे हैं और आप को जाम में रुकना पड़ा तो आप के 15 मिनट का लक्ष्य अब खिसक कर 45 मिनट में पूरा हुआ ....

हम प्रति किलोमीटर के साथ + 45 ₹ देंगे क्योंकि चाहे हम ने 10 किलोमीटर की यात्रा की परंतु हम पूरे 45 मिनट तक कार में बैठे रहे सो उस का समयबद्ध किराया देना भी ज़रूरी है ..

मैंने तो आज ये सुनते ही टैक्सी का विचार छोड़ दिया ...

मेरे पति की गाढ़े पसीने की कमाई को एक ही जगह जाने के लिए दो दो बार पैसे क्यों दूँ ?

मेरा हर साथी आम नागरिक से निवेदन है कि ऐसी कंपनी जो एक ही स्थान तक पहुंचाने के लिए आप से दो दो बार वसूली करे उसे नकारना ही बेहतर रहेगा ...

हम अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए किलोमीटर के हिसाब से पैसे दे ही रहे हैं , अगर कहीं टैक्सी रोकते हैं तो वेटिंग चार्ज भी देने को तैयार रहते हैं फिर ये trip time पर पैसा वसूली क्यों ?

आशा है ग्राहक जागेगा और कंपनी की मनमानी वसूली के विरोध में Taxi for Sure कंपनी की सेवाएं लेने से तब तक परहेज़ करेगा जब तक वो trip time के पैसे वसूलने का फरमान वापिस नहीं लेते ...

हमारा पैसा पेड़ पर नहीं उगता वरन ये हमारे कठोर परिश्रम से हमें प्राप्त होता है अतः हम इसे फ़िज़ूल में किसी को नहीं देंगे ...

जय हिन्द !!!

1 comment: