Thursday, November 29, 2012

AAP राजनीति में क्यूँ ?

हम सब जानते हैं कि  विगत दो वर्षों में  लाखों भारतीय नागरिक भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतर आये थे .....
हमारे आम जन के इस विरोध प्रदर्शन ने हमारे आज के राजनीतिज्ञों का बदसूरत और स्वार्थी चेहरा उजागर कर दिया है ....

आज के समय में  कोई भी राजनैतिक पार्टी आम जनता के लिए काम नहीं कर रही है .....

जन लोकपाल आन्दोलन एक आवाज़ थी आम जन की अपने राजीतिज्ञों को -  जो कि नक्कारखाने  में तूती  साबित हुई.....

लगभग दो साल तक हम जनता ने हर प्रकार की कोशिश की सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की - शान्ति पूर्ण विरोध,जेल भरो,अनिश्चित कालीन अनशन,सरकार के साथ बातचीत के कई दौर - हम ने हर संभव कोशिश की कि सरकार  भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने हेतु एक  मज़बूत लोकपाल  कानून बनाए .....

परन्तु जनता के जन लोकपाल बिल के समर्थन की इस बड़ी लहर को सभी राजनैतिक पार्टियों ने अनदेखा किया और जनता को धोखा दिया और जानबूझ कर इसे सदन में  अधर झूल की स्थिति में  लटकाए रखा ....

शांतिपूर्ण विरोध और अनशन का समय अब बीत चुका है .....

अब समय है कार्यवाही का .....

क्यूंकि ज़यादातर राजनैतिक पार्टियां भ्रष्ट ,लालची, मोटी चमड़ी की और असंवेदनशील हैं इस लिए अब समय है सारी शक्ति को आम जन के हाथों में पुन: देने का ......

हम ये कदापि नहीं कहते कि हर एक राजनीतिज्ञ भ्रष्ट और लालची है।
आज भी कई अच्छे इरादे वाले व्यक्ति हैं जो कि सच्चे दिल से जन सेवा और देश सेवा करना चाहते हैं 

परन्तु 

आज की शासन व्यवस्था इमानदार  राजनीतिज्ञों को सही प्रकार से काम नहीं करने देती .....

हम ये भी नहीं कह सकते कि AAP  से जुड़ा  हुआ हर एक व्यक्ति शत प्रतिशत इमानदार होगा ।

हमारा ये कहना है कि व्यवस्था भ्रष्ट बन चुकी है और इसे तुरंत बदलने की आवश्यकता है .....

AAP का राजनीति में  आने का उद्देश्य सत्ता प्राप्ति कतई नहीं है ....

हमारा उद्देश्य है इस भ्रष्ट और स्वयं की सेवा करने वाली व्यवस्था में  हमेशा के लिए परिवर्तन लाना।
जिस से चाहे जो भी कोई राजनैतिक पार्टी भविष्य में सत्ता में  आये हमारी व्यवस्था शासन किसी भी स्तर  के भ्रष्टाचार को झेलने और काबू करने में सक्षम  हो ....

No comments:

Post a Comment