Thursday, November 29, 2012

AAP दूसरी पार्टियों से भिन्न कैसे

How is AAP(Aam Aadmi Party) different from other political parties - 

1. There is no central High Command in AAP.
2.No use of red beacon on the cars.
3.No special security for AAP MP's and MLA's.
4.No election tickets for criminals and mafia dons.
5.No luxury bungalows for AAP MP's and MLA's.
6.Full disclosure of all donations and expenses on website.
7.A strict internal lokpal in place to ensure zero tolerance of corruption.
8.No two members of same family will get election ticket or official post.
9.Committed to enacting Right to Reject and Right to Recall corrupt politicians.
10.Equal representation of women,youth,dalits and other backward classes in the party.


आम आदमी पार्टी और दूसरी राजनीतिक पार्टियों से अलग कैसे है ?

1.पार्टी में  कोई हाईकमान नहीं है।आम आदमी की पार्टी है और आम आदमी सर्वोपरि है ।
2.लाल बत्ती की गाडी नहीं।आम और ख़ास में कोई भेद नहीं।
3.सांसद और विधायकों के लिए कोई विशेष सुरक्षा नहीं।
4.आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को चुनाव में टिकट नहीं।
5.सांसदों और विधायकों को कोई बड़े बंगले नहीं।
6.आर्थिक दान और खर्चों का पूरा ब्यौरा website पर डाला जाएगा।
7.पार्टी का आंतरिक निष्पक्ष लोकपाल पार्टी के भीतरी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने को।
8.किसी भी परिवार के दो सदस्यों को न तो पार्टी का टिकेट मिलेगा और न ही परिवार के दो सदस्य संगठन में पदाधिकारी हो सकते हैं।
9.राईट टू रिकॉल और राईट टू रिजेक्ट द्वारा भ्रष्ट नेताओं की राजनीति पर विराम।
10.पार्टी में महिलाओं,युवाओं,दलितों और दूसरे पिछड़े वर्ग का समान प्रतिनिधित्व।

No comments:

Post a Comment