Friday, August 10, 2018

एक दर्द ऐसा भी ...

मुझे गर्व है कि मैं एक non corrupt सरकारी अफ़सर की बीवी हूँ ।
एक बेहतरीन दिन , मेरे पतिदेव को भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज और गंगानगर मेडिकल कॉलेज का नोडल ऑफ़िसर बनाया गया ।
गर्व हुआ कि उन की कर्तव्यपरायणता पर सरकारी मोहर लग गयी ।
कुछ विश्वास जगा कि सरकार इतनी भी बुरी नहीं है , कम से कम non corrupt लोगों को उन का due मिल रहा है ।
पतिदेव ने आदतस्वरूप जी तोड़ मेहनत की और राजस्थान के नए मेडिकल कॉलेज में से सब से ज़्यादा व जल्दी काम भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में हुआ ।और मुख्यमंत्री ने इसी लिए सर्वप्रथम भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया ।
नित जयपुर और भीलवाड़ा के चक्कर लगने लगे । सरकार की ओर से टैक्सी की सुविधा उपलब्ध थी पर ख़ुद drive कर के जाना और पैसे बचाना आदत में शामिल था । हॉस्टल बन जाने पर बिना एसी के सिर्फ़ पंखे में गर्मी के दिन गुज़ार लेना मानती हूँ आज के दिखावे के समय में ग़लत था पर क्या करें साफ़ स्वच्छ रहने की आदत थी उनकी ।
ख़ैर कॉलेज व हॉस्टल बन कर तैयार हो गया और अब classes शुरू होने वाली हैं और instruments वग़ैरह ख़रीदने हैं और अब प्रिन्सिपल के हाथ में आर्थिक लगाम का समय आया । समय आया एक साफ़ स्वच्छ non corrupt व्यक्ति को हटाने का क्यूँकि वो आप की जेब नहीं भरेगा ...
एक तरफ़ सरकार भ्रष्ट लोगों को पकड़ने का ढोंग कर रही है और दूसरी ओर non corrupt लोगों को उन की जायज़ post से हटा रही है ...
इन्हें ऊपर तक पैसा पहुँचाने वाले भ्रष्ट चमचे चाहिए , जनता के टैक्स के पैसे को समझदारी से ख़र्च कर के बिना भ्रष्टाचार किए काम करने वाले अफ़सर इन्हें मंज़ूर नहीं ...
लानत है हम पर अगर हम इस सरकार को वोट दे कर दोबारा जिताते हैं ... ताबूत में आख़िरी कील ठुक गयी है ... इस बार राजस्थान में भाजपा सरकार नहीं बनेगी ...

2 comments:

  1. We need more such people to be recognised by the public.

    ReplyDelete
    Replies
    1. 🙏 this is the time when we need to vote for a candidate who wants to work n is non corrupt

      Delete